AIMIM पर भाजपा का हमला, राधा मोहन सिंह ने ओवैसी को बताया वायरस

मोतिहारी : उत्तर प्रदेश चुनाव में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री ने राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी है। अल्पसंख्यक वोट के ध्रुवीकरण में लगे ओवैसी पर सभी पार्टियां निशाना साध रही है। उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा भी ओवैसी पर हमला करने से नहीं चुक रही है। मोतिहारी में एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे पूर्वी चंपारण के सांसद व यूपी विधानसभा चुनाव के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को वायरस बताया है।

भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि जिस तरह कोरोना के खिलाफ जंग में नरेंद्र मोदी का टीका कारगर साबित हुआ है। जिसका लोहा दुनिया मान रही है। उसी प्रकार यूपी चुनाव में आए ओवैसी वायरस के खिलाफ मोदी के अल्पसंख्यक मोर्चा का टीका काम करेगा। उन्होंने कहा कि सभी धर्म और समुदाय के लोग देश को बंटने नहीं देंगे।

दरअसल, नगर भवन में बिहार प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के पूर्व जिला भाजपा कार्यालय से नगर भवन तक पदयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब तुफैल कादरी, राष्ट्रीय महामंत्री शाबिर अली समेत कई नेता मौजूद थे।

प्रदेश कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने यूपी में भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव में भाजपा के जीत का दावा करते हुए एकबार फिर योगी सरकार बनने की बात कही है।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *