‘देश में भाजपा के भ्रष्टाचार का हुआ पर्दाफाश’

'देश में भाजपा के भ्रष्टाचार का हुआ पर्दाफाश'

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर अब सर गर्मी तेज हो गई है। ऐसे में कांग्रेस की ओर से आज पटना में बड़ी बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन आज पटना पहुंची और एनडीए में हो रहे घमासान को लेकर उन्होंने जमकर निशाना साधा।

सांसद रंजीता रंजन ने कहा कि जो बवंडर एनडीए में हो रहा है, बिहार में हम एनडीए को अच्छी तरह से हराएंगे। पूरे देश में भाजपा के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ है। कई इलेक्टोरल बॉन्ड कंपनियों पर ईडी और सीबीआई के छापे पड़े है। पशुपति पारस के कांग्रेस पार्टी में स्वागत पर कहा कि एनडीए में उठापटक पहले भी थी, उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। दो-चार सीट जो आने वाली थी वो भी अब नहीं आएगी। किसी के आने नहीं आने का तय आलाकमान करेगा।

कांग्रेस के सांसद ने कहा कि 55 साल राज करने वालों को 14 अरब और 10 साल वालों को 60 अरब मात्र तीन साल में। भाजपा से बड़ी भ्रष्ट पार्टी कोई नहीं है। बिहार में सीट शेयरिंग पर कहा कि 12-15 सीटों की उम्मीद है। राहुल गांधी ने ईवीएम पर सवाल खड़ा किया है। रंजीता रंजन ने कहा कि विपक्ष लगातार इस पर सवाल कर रहा है। भाजपा वाले 56 इंच का सीना तान के कहे कि हम बैलेट पेपर से चुनाव लड़ेंगे। चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में घोटाला हुआ। अगर ईवीएम होता तो वहां भाजपा वाले घोटाला कर चुके होते।

यह भी पढ़े : ‘बंगाल के बाद बिहार में भी कांग्रेस को सता रहा है डर’ 

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: