रांची: राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बरियातू स्थित निजी आवास पर ईडी की रेड की सूचना मिल रही है. ईडी की यह रेड शराब घोटाला मामले में की जा रही है. शराब घोटाला मामले पर ईडी झारखंड के 5 शहरों में 32 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार शराब कारोबार में मंत्री के पुत्र का इन्वेस्टमें है.
इसके आलावा शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी की जा रही है. इसमें रांची के एक वाहन एजेंसी के संचालक विनय सिंह, जमीन कारोबारी अभिषेक झा, और कांग्रेस नेता मुन्नम संजय के घरों पर भी छापा मारा गया है. इस छापेमारी में 100 से अधिक अधिकारी शामिल हैं.
प्राथमिक जांच से यह पता चला है कि राज्य में शराब कारोबार के माध्यम से करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग की गई है. जानकारी के अनुसार ईडी की अलग-अलग टीमों ने सुबह 7 से 8 बजे के बीच एक साथ कई ठिकानों में छापेमारी की है. शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के हरमू स्थित आवास पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ छापेमारी की जा रही है.
बुधवार को झारखंड के अलग-अलग जिलों में ईडी की रेड छत्तीसगढ़ शराब घोटाले को लेकर हो रही है. घोटाले में छत्तीसगढ़ के सिंडिकेट की संलिपत्ता सामने आ रही है. इसी दौरान रामेश्वरम के आवास में भी रेड की सूचना सामने आई है. ईडी की कार्रवाई लगातार झारखंड में जारी है. 24 अगस्त को ईडी के समक्ष मुख्यमंत्री को भी पेश होना है.