Ranchi में बीजेपी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक शुरू, गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल…

Ranchi

Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मैदान में बीजेपी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक शुरू हो चुकी है। बीजेपी के चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता और सैंकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल रहे।

Ranchi : गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल

बता दें कि बीजेपी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में राज्य भर के कई जिलों से बीजेपी के 25 हजार से अधिक नेता और कार्यकर्ता बैठक में शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं। गृहमंत्री का आगमन दोपहर 1:30 बजे रांची में होगा। इस दौरान कार्यक्रम से अमित शाह विधानसभा चुनाव की बिगुल फूंकेंगे।

 

Share with family and friends: