SAHIBGANJ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 4 फरवरी को होने वाले दौरे को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है. इस क्रम में गुरुवार को झारखंड बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य साहु और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश साहेबगंज पहुंचे. दोनों नेताओं ने आगमन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
गृह मंत्री अमित शाह खाद कारखाना की रखेंगे आधारशिला
रेल राज्य मंत्री के बाद अब देश के गृह मंत्री अमित शाह का आगमन
4 फरवरी को देवघर में होने जा रहा है. गृह मंत्री के आगमन की तैयारी
की समीक्षा को लेकर रांची सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश
और राज्य सभा सह भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू साहेबगंज सर्किट हाउस पहुंचे.
जहां राजमहल विधायक अनंत ओझा, भाजपा के जिला पदाधिकारी और
कई कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.
प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह
के देवघर आगमन को लेकर इन क्षेत्र के सभी जिलों का दौरा हो रहा है.
जहां सभी कार्यकर्ता मंत्री के दौरे का कार्य को देख रहे हैं. इसको लेकर आज बैठक होनी है. बैठक में गृहमंत्री के आगमन के अवसर पर अधिक से अधिक लोग आएं इसको लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. बताया गया कि उनके कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं संग बैठक में बनाई गई रणनीति को कार्य रूप देने पर चर्चा की जाएगी.
अमित शाह की रैली में लाखों लोगों का होगा जुटानः बाबूलाल मरांडी
अमित शाह के दौरे को सफल बनाने के लिए बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी संथाल के विभिन्न जगहों पर दौरा कर रहे हैं. वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने और अन्य रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने अमित शाह के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि खाद कारखाना का शिलान्यास करने के बाद वे रैली करेंगे. जिसमें भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है.
बाबूलाल ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना
इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे और अधिक दिन मुख्यमंत्री रह जाएंगे तो यहां का पत्ता भी नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सब कुछ लूट कर झारखंड को खंडहर बना देंगे.
रिपोर्ट : अमन