जामताड़ा: जिला भाजपा के अंदर मची हलचल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी के कद्दावर नेता पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने पार्टी की ओर से टिकट काटे जाने के बाद बगावत कर दी है।
उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाला विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है। सत्यानंद झा बाटुल ने दो सेटो में नामांकन दाखिल किया। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनके साथ धोखा किया है।
पहले कहा चुनाव की तैयारी कीजिए और उसके बाद टिकट काटकर किसी और को दे दिया।
ऐसे में कार्यकर्ता हतोत्साहित हो गये और इधर-उधर दूसरे दलों में भागने लगे। जिसके कारण उन्हें चुनावी मैदान में अपने कार्यकर्ताओं के लिए उतरना पड़ा है।