Saturday, July 12, 2025

Related Posts

जनता दरबार में डीसी ने सुनी आमजनों की समस्याएं, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Jamtara: जिले के उपायुक्त (डीसी) सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद (भा.प्र.से.) ने जनता दरबार का आयोजन किया। जिसमें जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए आमजनों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखते हुए समाधान की गुहार लगाई। जनता दरबार में अबुआ आवास, समाज कल्याण, पेंशन, शिक्षा, भूमि विवाद, मनरेगा नियुक्ति, आंगनबाड़ी केंद्र, अवैध खनन, अतिक्रमण, साफ-सफाई जैसे कई जनहित से जुड़ी शिकायतें सामने आई। उपायुक्त (डीसी) ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित जांच और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में कुंडहित से पहुंचे एक फरियादी ने बताया कि उनके माता-पिता की तीन साल पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उन्हें कोई सहायता राशि नहीं मिली। उपायुक्त ने मामले की जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी से लेकर बताया कि बीमा राशि पहले ही दी जा चुकी है। इसके बाद उपायुक्त ने फरियादी और उसके भाई-बहनों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने के निर्देश दिए, जिससे उन्हें हर महीने 4000 रुपए की सहायता मिलेगी। साथ ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन के लिए भी निर्देश जारी किया गया।

इसके अलावा, अबुआ आवास योजना में लाभ न मिलने, मनरेगा नियुक्ति में अनियमितता, आंगनबाड़ी केंद्र की बदहाल स्थिति, नगर पंचायत क्षेत्र में गली-मोहल्लों की सफाई, अवैध खनन और तालाब अतिक्रमण जैसे विषयों पर भी विस्तृत सुनवाई हुई। उपायुक्त (डीसी) ने इन बिंदुओं पर स्थलीय जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

उपायुक्त (डीसी) रवि आनंद ने यह भी घोषणा की कि अब हर मंगलवार और शुक्रवार को 11 बजे से 1 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा, ताकि आम जनता अपनी समस्याएं सीधे उनके समक्ष रख सके और त्वरित समाधान मिल सके।