देवघर : भाजपा जिला कमेटी ने रविवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. नगर निगम के गलत नियत के खिलाफ स्थानीय टावर चौक के महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर आयुक्त मुर्दाबाद सहित कई कर्मचारियों का इस्तीफा मांगा गया.
भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने कहा कि देवघर नगर निगम के कर्मचारी पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है. इसको लेकर लगातार मीडिया द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की अनुशंसा नहीं हुई है. निगम कर्मियों द्वारा जिस तरह की लूट मचाई गई है, उसकी निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कई ऐसे निगम कर्मी हैं, जिन्होंने करोड़ों का घोटाला किया है. लेकिन अभी तक उनके ऊपर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने निगम कर्मियों पर आरोप लगाया है कि जियो टैग करने के नाम पर दो रोटी मतलब दो हजार रुपए और चार रोटी का मतलब 4000 रुपए की मांग करते हैं. बिना पैसे के जियो टैग नहीं करते हैं. ऐसे कर्मियों पर जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए.
रिपोर्ट : कुलवंत कुमार
सदन में उठा स्थानीय नीति लागू करने का मामला, लंबोदर के प्रश्न का सीएम हेमंत ने दिया जवाब