भाजपा के तीन जमाई ईडी, आईटी और सीबीआई-तेजस्वी यादव

Patna– भाजपा के तीन जमाई – उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर एक बार फिर से प्रहार

करते हुए कहा है कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स भाजपा के जमाई है, भाजपा इनके बुते

बिहार की सरकार पर कब्जा करना चाहती है, लेकिन भाजपा का यह दुर्भाग्य है कि यह बिहार

की धरती है, यहां की जनता लड़ना भीड़ना जानती है, जनता इन तीनों को मुकाबला करेगी.

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस वाइटलैंड का जिक्र किया जा रहा है, हमारे नाम से जोड़ा जा रहा है,

वह हमारा हैं ही नहीं. जहां जहां सीबीआई हाथ डाल रही है, उसमें से कोई मेरा नहीं है.

सीबीआई हमारा मॉल खोजने गयी थी, हमने खोज दिया- तेजस्वी यादव

भाजपा के तीन जमाई – उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई हमारा

मॉल खोजने गयी थी, हमने उस मॉल को खोज दिया,

लेकिन मामला यह है कि इस मॉल का शुभारंभ भाजपा के मुख्यमंत्री ने किया था.

भाजपा के सांसद और मेयर कार्यक्रम में मौजूद रहें थें.

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिसने रेलवे को मुनाफा दिलवाया, उस पर कार्रवाई की जा रही है

और जो रेलवे बेच रहा है, उसे माला पहनाया जा रहा है. जिन जिन लोगों पर सीबीआई रेड कर रही है,

उसका निर्देश उपर दे दिया जा रहा. सब कुछ उपर से सेट हो रहा है.

हमारे लोगों के घर पर छापा मारा जा रहा है, साथ ही कहा जा रहा है कि

लालू परिवार के सम्पर्क में रहोगे तो फंसना तय है, फंसाये जाओगे.

Share with family and friends: