Bokaro- कलयुगी गुरु के काले कारनामे

Bokaro- सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर तीन में एक कंप्यूटर शिक्षक ने एक शिक्षक और छात्र के बीच के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया.

सरस्वती विद्या मंदिर के इस गुरुजी ने कक्षा दो में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ करीबन तीन हफ्तों ऐसी हरकत की, जिसे सुनकर दरिन्दा भी शरमा जाएगा.

पीड़ित छात्रा के माता-पिता ने बीएस सीटी थाना में मामले की शिकायत दर्ज करवायी है. जिसके बाद  सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने मामले में जांच का आदेश दिया है.

सरस्वती विद्या मंदिर की घटना

आरोप है कि कंप्यूटर शिक्षक अनिल कुमार मिश्रा इस अबोध बच्ची को अपनी गोद में बिठाकर गलत हरकत किया करता था. एक दिन जब बच्ची घर पहुंची तो अपनी मां को देख कर फफक फफक कर रो पड़ी. मां ने जब स्कूल ड्रेस खोला तो बच्ची के शरीर दांत के निशान थें. जब इस घृणित वारदात  की जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को दी गई, तब उस आरोपी शिक्षक ने पीड़िता की मां को फोन लगाकर देख लेने की धमकी दी.  पीड़िता के पिता ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल से जब शिक्षक का पता पूछा गया तो शिक्षकों शिक्षक एकता का हवाला देते हुए आरोपी का पत्ता बताने से इंकार कर दिया.

शिकायत दर्ज होने के बाद डीएसपी कुलदीप कुमार ने मामले में जांच के आदेश दे दिये है.

Share with family and friends: