Blast : Tata Electronics के तमिलनाडु प्लांट में धमाका, 3 कर्मचारियों की हालत बिगड़ी, भीषण आग में बचाए गए 1500 कर्मचारी

Blast तमिलनाडु में टाटा इलेक्ट्रानिक्स के प्लांट में धमाके बाद लगी भीषण आग के चलते निकलता धुएं का गुबार

डिजीटल डेस्क : Blast Tata Electronics  के तमिलनाडु प्लांट में धमाका, भीषण आग में 1500 कर्मचारी बचाए गए। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के होसुर में स्थित Tata Electronics के प्लांट में जबरदस्त धमाके के साथ भीषण आग लगने की घटना हुई है। इसके चलते प्लांट में भारी नुकसान की आशंका है। आग प्लांट के सेलफोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्शन में लगी।

उसके बाद प्लांट के सभी करीब 1500 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के दौरान 3 कर्मचारियों की हालत बिगड़ने की सूचना है। उन्हें तुरंत अस्पताल में भरती करा दिया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Blast के बाद प्लांट से उठा धुएं का गुबार, मची अफरातफरी

फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग से प्लांट को भारी नुकसान हुआ है। आग शनिवार सुबह साढ़े 5 बजे लगी। धमाके के बाद प्लांट से धुएं का गुबार उठता देखा गया।

आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग कंपनी के केमिकल गोदाम में लगी, जो धीरे-धीरे प्लांट के अन्य हिस्सों में भी फैल गई।

घटना के समय प्लांट में 1500 के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

तमिलनाडु में टाटा इलेक्ट्रानिक्स के प्लांट में धमाके बाद लगी भीषण आग के चलते निकलता धुएं का गुबार
Blast : तमिलनाडु में टाटा इलेक्ट्रानिक्स के प्लांट में धमाके बाद लगी भीषण आग के चलते निकलता धुएं का गुबार

Blast : Tata Electronics ने भी प्लांट में आग लगने की पुष्टि की, 3 कर्मचारियों का उपचार जारी

Tata Electronics ने भी बयान जारी कर होसुर स्थित प्लांट में आग लगने की पुष्टि की है। Tata Electronics के प्रवक्ता ने कहा कि आग लगने पर आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन किया गया और सभी कर्मचारियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आग की घटना के चलते 3 कर्मचारियों को सांस संबंधी परेशानी हुई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। आग लगने की वजह से संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। धमाके के बाद आग लगते ही  कर्मचारियों को परिसर बाहर निकलवा दिया गया।

Share with family and friends: