नालंदा : नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट, महमदपुर, बमपुर, रामपुर और चंडी प्रखंड के कुकहरिया के ग्रामीणों ने शुक्रवार को एनएच-431 सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पिछले कई दिनों से बिजली और पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। रामघाट के ग्रामीणों ने बताया कि बिजली और पानी की किल्लत के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को, उन्होंने अपनी हताशा व्यक्त करने और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सड़क जाम करने का फैसला किया।
सड़क जाम के कारण बिहारशरीफ-पटना मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। यातायात बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। करीब दो घंटे तक यात्री सड़क जाम में फंसे रहें। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस नगरनौसा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा, नगरनौसा बीडीओ एवं सीओ के साथ मौके पर पहुंचे। एवं ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामलें को शांत कराया। बीडीओ और सीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण मान गए। इसके उपरांत पुलिस के द्वारा यातायात को फिर से सुचारू किया गया।
यह भी पढ़े : लूटपाट के नियत से नशेड़ियों ने अधेड़ के ऊपर किया धारदार हथियार से वार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
राजा कुमार की रिपोर्ट