बोकारोः चीरा चास में झारखंड हेल्थ केयर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लगभग 50 लोगों ने ब्लड डोनेशन किया. वहीं झारखंड हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक के संस्थापक डॉ खालिद ने बताया कि आज गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर यह रक्तदान शिविर लगाया गया है. हमारे झारखंड हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर में सभी तरह की जांच होती है और 24 घंटा में रिपोर्ट दिया जाता है.
उन्होंने बताया कि बुजुर्गों और प्रेग्नेंट महिलाएं के लिए होम कलेक्शन की सुविधा दी जाती है. जिसमें कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. झारखंड हेल्थ केयर डायग्नोसिस सेंटर आए दिन शिविर लगाकर रक्तदान और बीपी शुगर जैसे बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जाता है. जो यह चिरा चास बोकारो के लोगों के लिए प्रेरणादायक है.
रिपोर्टः चुमन कुमार