Google News Follow Us on Google News
Gumla : चैनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, एसएसबी और स्थानीय कर्मियों ने पेश की मानवता की मिसाल - 22Scope News

Gumla : चैनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, एसएसबी और स्थानीय कर्मियों ने पेश की मानवता की मिसाल

Gumla : गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 26 लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर का आयोजन एसएसबी कैंप कुरुमगढ़ के जवानों और प्रखंड कर्मियों के सहयोग से किया गया, जिसके पीछे उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी का आदेश था।

रक्तदान शिविर का सफल आयोजन स्थानीय प्रशासन, डॉक्टरों, जनप्रतिनिधियों, पोस्ट ऑफिस कर्मी और आम जनता के सहयोग से संभव हुआ। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों के जीवन को बचाना था।एसएसबी के कर्मियों ने कमान्डेंट श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शिविर में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “हमारा यह प्रयास मानवता की सेवा में है, और हमें गर्व है कि हम जरूरतमंदों के लिए कुछ कर पा रहे हैं।”

कार्यक्रम में प्रखंड विकास अधिकारी यादव बैठा, प्रभारी चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर डी.एन. ठाकुर और गुमला जिला अस्पताल की मेडिकल टीम भी उपस्थित रही। उनके सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सुचारू रूप से किया गया।इस प्रकार, चैनपुर प्रखंड ने रक्तदान की इस महत्ता को समझते हुए एकजुटता का परिचय दिया, जो न केवल स्थानीय समुदाय बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणादायक है।

गुमला से सुंदरम केसरी की रिपोर्ट–

Share with family and friends: