BNMU के कर्मचारियों ने 12वें दिन विश्वविद्यालय में किया ‘थाली पीटो वीसी भगाओ’ आंदोलन

मधेपुरा : मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के 12वें दिन सोमवार को थाली पीटो वीसी भगाओ आंदोलन चलाया। विश्वविद्यालय कैम्पस में घूम-घूम कर कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कोई भी अधिकारी कैम्पस में नजर नहीं आए। सभी कार्यालयों में ताला लटका हुआ था। वहीं विभिन्न कार्यों से विश्वविद्यालय आए छात्रों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

कर्मचारियों की मांग है कि उनलोगों के चार माह के लंबित वेतन का भुगतान जल्द हो। पूर्व की भांति उनलोगों को भी सीएफएमएस के माध्यम से भुगतान हो। इस मौके पर अखिलेश्वर नारायण, पृथ्वीराज यदुवंशी, संजीव कुमार, हीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, विमल कुमार, नमन कुमार, सीएस पांडेय, रामनरेश भारती, डॉली कुमारी, शंभु कुमार और राजकुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

रमण कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: