नालंदा : नगर पंचायत सिलाव में पांच महीने बाद बोर्ड की बैठक तो शुरू हुई, लेकिन शुरू होते ही काफी हंगामेदार रहा। सात वार्ड पार्षद ने बैठक का बहिष्कार किया। मामला था कि कुछ वार्ड पार्षदों के द्वारा सशक्त स्थायी समिति की योजना पणजी की छाया प्रति एवं बोर्ड की बैठक की छाया पर प्रति की मांग की गई। जिस पर मुख्य पार्षद जय लक्ष्मी के द्वारा कहा गया कि सशक्त स्थायी समिती के सदस्य को ही योजना पणजी की छाया प्रति लेने का अधिकार है। इसके बाद सात वार्ड पार्षद बैठक को बहिष्कार कर दिया।
उन्होंने कहा कि यहां पर बोर्ड की बैठक के पूर्व ही प्रोसीडिंग लिख दिया गया था और सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। ना तो वार्ड पार्षद की बात सुनी जाती है, सिर्फ मुख पार्षद अपनी मनमर्जी करती है। उन्होंने कहा कि ऐसे बैठक होने से कोई फायदा नहीं है। बहिष्कार कर रहे वार्ड पार्षद ने कहा कि अभी जो भी योजना नगर क्षेत्र में संचालित है सभी सशक्त कमेटी की योजना है, तो ऐसे में बोर्ड की बैठक बुलाने का क्या उचित है।
रजनीश किरण की रिपोर्ट