शिवहर: शिवहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां तीन दिनों से लापता एक मजदूर का शव तालाब से बरामद हुआ है। शव बरामदगी के बाद एक तरफ जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं आक्रोशित हो कर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव की है जहां तीन दिनों से लापता मजदूर का शव तालाब से रविवार की सुबह बरामद हुआ है।
मृतक की पहचान कुशहर वार्ड संख्या 9 निवासी सुरेश पासवान के रूप में की गई। शव मिलने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने शिवहर तरियानी स्टेट हाई वे को जाम कर दिया और हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही मुआवजे की मांग करने लगे। मामले की सूचना पर तरियानी थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर करीब चार घंटे के मशक्क्त के बाद जाम खत्म करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामले में परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले मृतक मजदूरी करने के लिए घर से निकला था लेकिन वापस घर लौट कर नहीं आया। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कोई पता नहीं चला। अब रविवार की अहले सुबह उसका शव एक तालाब से बरामद हुआ। परिजनों ने कहा कि मृतक की बेरहमी से हत्या कर शव तालाब में फेंक दी गई है।
एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों को समझा बुझा कर जाम खत्म करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें- Patna में 4 वर्षीय बच्ची का शव नाला से बरामद, परिजनों ने….
https://www.youtube.com/@22scopebihar/
3 Days 3 Days 3 Days
3 Days
Highlights