नवादा: नवादा में संदिग्ध परिस्थिति में एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। मृतक की पहचान नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बलवापर चकवाय गांव के विनय राम के रूप में की गई। मामले में बताया जा रहा है कि मृतक गुरुवार की शाम घर से निकले थे और उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। अब शुक्रवार को उनका शव बरामद हुआ है।
मृतक के चेहरे पर जख्म के निशान पाए गए हैं। मृतक की पत्नी ने शुक्रवार की शाम वारिसलीगंज थाना में अपने पति की गुमसुदगी का मामला दर्ज करवाया था। मामले में पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी ने कहा कि तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव शुक्रवार को बरामद हुआ है। प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फ़िलहाल पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Kaimur में गोलीबारी मामले में 3 गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Nawada Nawada
Nawada
Highlights