Katras : बस्ती के बीचोबीच घरों के पीछे अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
Highlights
पूरा मामला बाघमारा के कतरास थानां अंतर्गत निचितपुर बस्ती का है।
जहाँ एक युवती का शव झाड़ियों के बीच मिला है।
शव से दुर्गंध आने से घटना का पता चला है।शव बुरी तरह सड़ चुका है।
घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कई दिन से घर मे दुर्गंध आ रहा था।
तो हमने सोचा कि घर मे चूहा मर गया है।

और जब आज दुर्गंध ज्यादा आने लगा तो खोजबीन करते हर घर की चारदीवारी के
पीछे झाड़ियों में देखे जाने पर यह अज्ञात युवती का शव दिखा।
घटना की सूचना पर कतरास पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को जप्त कर घटना की तफ्तीश में जुट गई है।
हलाकि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही घटना का पटाक्षेप हो पायेगा।
Jhariya: नाबालिग छात्रा का शव मिलने के बाद लोगों में आक्रोश
Report : Surajdev Manjhi Katras News Today , Baghamara News Today, Crime News