Bokaro : बोकारो के बेरमो में उस समय सनसनी मच गई जब कुंए से एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव मिला। शव की पहचान करगली बाजार निवासी दिलीप गोयल के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Highlights
Bokaro : सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने दी घटना की सूचना
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित शिव-शनि मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं में एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव देखा। शव देखने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना बेरमो थाना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें- Saraikela में पुल धंसने से अंदर समाया हाईवा, राजनगर-जमशेदपुर मार्ग में आवागमन बाधित…
शव की पहचान स्थानीय करगली बाजार निवासी दिलीप गोयल के रुप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है या फिर कुछ और ही मामला है। पुलिस मामले का जांच में जुट गई है। शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।