Bokaro : 3 दिसंबर को होगा बेरमो डीभीसी ऑल भैली यूनियन का चुनाव

Bokaro : बोकारो के बेरमो डीभीसी ऑल भैली यूनियन का चुनाव 3 दिसंबर को सुबह 6 बजे से होना सुनिश्चित हुई है। उक्त चुनाव में 6 यूनियन भाग ले रहे हैं। इस दौरान चुनाव संबंधित जो भी खर्च डी भी सी द्वारा स्वयं करेगी। जिसके तहत डी भी सी स्टाफ एसोसिएशन ने भी भाग लिया है।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : परीक्षा देने आई नाबालिग युवती के कपड़े उतरवाए और अश्लील हरकत करते हुए… 

2013 की भूमिका निभाने का काम करेंगे

एसिसोएशन ने बताया कि 2013 में जिस तरह डीभीसी में दबाव बनाकर वर्कर हित में काम करवाते थे जो अब नहीं हो पा रही है जिसको लेकर तमाम मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि हमारी यूनियन जीत हासिल करती है तो फिर से 2013 की भूमिका निभाने का काम करेंगे।

Share with family and friends: