Bokaro – बोकारो के बेरमों से एक अत्यंत ही दुखद खबर सामने आई है जहां तालाब में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना बेरमो के पेटरवार थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। घटना के बाद पेटरवार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम की चीख सुनाई दे रही है।
घर से खेलने निकली थे बच्चे
मिली जानाकारी के अनुसार पेटरवार थाना क्षेत्र के सदमा कला पंचायत के दो अलग-अलग घरो के तीन बच्चे बुधवार को घर से खेलने निकले थे,जो अचानक गायब हो गए। काफी देर तक बच्चों के घर वापस नहीं आने के बाद घरवालों ने उनकी खोजबीन शुरु की पर बच्चों का कुछ अता-पता नहीं चल पाया।
ये भी पढ़ें-Road Accident : बिजली के पोल से टकरायी बाइक, व्यक्ति लहूलुहान हालत में…
अंत में थक हारकर बच्चों के परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद उसकी अगली सुबह गुरुवार को पेटरवार ब्लॉक कॉलोनी के बिशेश्वर धाम मंदिर परिसर मे बने अमृत सरोवर मे स्थानीय लोगों को एक बच्चे का शव तैरता हुआ दिखा और ये बात हवा की तरह क्षेत्र मे फैल गई।
एक ही तालाब से तीनों बच्चों का शव बरामद
खबर फैलते ही सरोवर के किनारे लोगो का हुजूम जुट गया। इसी बीच एक दूसरे बच्चे का शव भी पानी के ऊपर तैरने लगा। उसके बाद स्थानीय युवको के द्वारा दोनों शव को निकाला गया। संदेह के आधार पर तीसरे बच्चे को भी आसपास के लोगों ने ढूंढना शुरु किया। इसी दौरान तालाब से तीसरे बच्चे का भी शव बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime-पुलिस चुनाव में व्यस्त, शटर काटकर चोरी कर चोर मस्त…
तालाब से एक साथ तीन बच्चों का शव मिलने के बाद पूरा गांव चित्कार से गूंज उठा। पूरे गांव में मातम पसर गया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पेटरवार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा बच्चों के शव निकालने तक तालाब पर ही डटे हुए थे। शव को सरोवर से निकालते ही तुरंत अपने कब्जे मे लेते हुए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें-Bokaro Crime : क्या है मौत का रहस्य !
इस संबंध में पेटरवार थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि रात में परिजनों के द्वारा सुचना दी गई थी और सुबह ही इस तरह की घटना घट गई। शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा, वही क्षेत्र के लिए बहुत ही दुःखद घटना है।