Bokaro Crime : नाईट ड्यूटी पर थे, बीएसएल अधिकारी के घर पर पड़ गया डाका, लाखों का सामान और…

Bokaro Crime : नाईट ड्यूटी पर थे, बीएसएल अधिकारी के घर पर पड़ गया डाका, लाखों का सामान और...

Bokaro Crime : बीएसएल अधिकारी गरुण जायसवाल के सेक्टर चार एफ स्थित आवास संख्या 4080 का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोर ग्रिल व दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसने के बाद अलमारी गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखे लगभग साढ़े तीन लाख रुपए मूल्य का सोना-चांदी का गहना व नगद लेकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- Dhanbad में आईटीबीपी के जवान ने खुद को गोली मार की खुदखुशी, चुनाव ड्यूटी में…

Bokaro Crime : चोरी के बाद बिखरा सामान

Bokaro Crime : चोरी के बाद बिखरा सामान

Bokaro Crime : ग्रिल और ताला काटकर अंदर घुसे चोर

मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त घटना घटी उस वक्त गृहस्वामी बीएसएल अधिकारी बोकारो इस्पात संयंत्र में नाईट ड्यूटी पर थे। मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे वह घर पहुंचे और गाड़ी को गैरेज में खड़ा किया। फिर घर की ओर बढ़े तो देखा कि ग्रिल में लगा ताला कटा हुआ था। दरवाजे से भी ताला गायब था।

ये भी पढ़ें- Bokaro : रणक्षेत्र मे तब्दील हुआ सेक्टर 1 सी, 50 की संख्या में आए गुंडे और… 

कुछ अनहोनी की घटना को लेकर तुरंत उन्होंने अंदर जाकर देखा तो अलमारी और गोदरेज का लॉक टूटा हुआ था। घर का सारा सामान भी बिखरा पड़ा था। गृहस्वामी ने घटना की सूचना बोकारो इस्पात संयंत्र ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष को दी। अभी इन घटनाओं का पुलिस उद्वेदन भी नहीं कर पाई की तीसरी घटना सेक्टर चार थाना क्षेत्र में घट गई।

 

बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—-

Share with family and friends: