बोकारो डीएमएफटी विभाग के लिपिक राजेश पांडे को पुलिस ने 51 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा। रकम आयकर विभाग को सौंपी गई, डीसी ने कार्रवाई की बात कही।
बोकारो: बोकारो डीएमएफटी विभाग में तैनात लेखा लिपिक राजेश पांडे को गोला पुलिस ने वाहन जांच के दौरान लग्जरी कार से 51 लाख रुपये नकदी के साथ पकड़ा। वह बोकारो से रामगढ़ जा रहा था। कार से कार्टून में भरे 500 रुपये के बंडल बरामद हुए। उसके साथ पेंटिंग का ठेका लेने वाला एक ठेकेदार भी मौजूद था।
Key Highlights
गोला पुलिस ने बोकारो डीएमएफटी विभाग के लिपिक को 51 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा।
कार्टून में भरे मिले 500 रुपये के बंडल, रकम आयकर विभाग को सौंपी गई।
आरोपी लिपिक के साथ एक ठेकेदार भी कार में मौजूद था।
बोकारो डीसी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, पैसे के स्रोत पर सवाल बरकरार।
पुलिस ने मौके पर ही नकदी को जब्त कर लिया और गिनती के लिए मशीन का उपयोग किया, जिसमें कुल राशि 51 लाख रुपये पाई गई। पूरी रकम को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। वहीं, आरोपी लिपिक को नोटिस जारी किया जा रहा है।
इस मामले पर बोकारो डीसी अजय नाथ झा ने कहा कि संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामला दर्ज होगा। फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी नकदी आखिर किसकी है और कहां ले जाई जा रही थी।
Highlights