Bokaro fire : बोकारो रेलवे टेंपल कॉलोनी के क्वार्टर संख्या DS/I/33/A में कल रात अचानक भीषण आग (Bokaro Fire)लग गई। आग लगने के बाद वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में आग की लपटे उठता देख, आस पड़ोस के लोगों द्वारा रेलवे सिविल डिफेंस के असीत बनर्जी को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें-Saraikela Crime : ड्रग्स बेचती तीन महिला धराई, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर…
वहीं, आसपास के लोग आग बुझाने के लिए पानी डालना शुरू किया। सिविल डिफेंस के असीत बनर्जी तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। सूचना पाकर दमकल विभाग तथा बालीडीह थाना के साथ पूरी टीम पहुंची। इस घटना में क्वार्टर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
ये भी पढ़ें- Garhwa Suicide : फांसी के फंदे पर झूलकर रंका मुखिया ने कर ली आत्महत्या…
Bokaro fire : क्वार्टर खाली करने के लिए सभी सामान पेकिंग कर रखा था
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह क्वार्टर कृष्ण कुमार रजक नामक रेलवे कर्मी (Signal विभाग) के नाम आवंटित है, जो नौकरी से वीआर लेकर बारी कोपरेटिव में शिफ्ट कर रहे हैं। कुछ सामग्री अपने नये आवास में शिफ्ट कर चुके हैं। जबकि कुछ कपड़ा आदि सामान बांध कर रखा गया था, जिसे ले जाना बाकी था। इसी बीच यह घटना घटित हुई।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट—
Highlights