Bokaro fraud : बोकारो में एक साथ साइबर ठगी की तीन घटनाओं को अंजाम दिया है। साइबर अपराधियों ने 18 लाख 44 हजार रुपए उड़ा लिये। जहां अपराधियों ने एक बीएसएल कर्मी से ट्राई और सीबीआई अधिकारी बनकर 9 लाख 50 हजार रुपए उड़ा लिये। वही दूसरी साइबर ठगी की घटना शेयर ट्रेडिंग के नाम पर हुई जहां अपराधियों ने 8 लाख 19 हजार रुपए ठगने की बात सामने आई।
ये भी पढ़ें- Bokaro Accident : कार और टेम्पो के बीच जोरदार टक्कर, दो गंभीर…
वही तीसरा साइबर ठगी गोमिया में दो महिलाओं से हुई है जहां साइबर ठगों ने 75 हजार की ठगी किया है। दो महिलाओं से सुखाड़ राहत योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी किया गया। घटना की सूचना के बाद अब बोकारो पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Bokaro fraud : बीएसएल कर्मी से 9 लाख 50 हजार रुपए की ठगी
एक तरफ साइबर ठगी को लेकर सरकार कई तरह से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही वही इतनी जागरूकता के बाद भी लोग लगातार साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। बोकारो में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बीएसएल कर्मी को ट्राई व सीबीआई अधिकारी बनकर पहले डिजिटल अरेस्ट करते हुए एक दिन बंधक बनाकर रखा गया फिर उनसे 9 लाख 50 हजार रुपए का ठगी कर लिया गया।
ये भी पढ़ें- Pakur Breaking : कोयला के अवैध कारोबार का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में…
साइबर ठगों ने कहा आपके खाते में मनी लांड्रिंग हुआ है और आपके नाम से 17 केस दर्ज हो चुके हैं। जांच के नाम पर पीड़ित से साढ़े नौ लाख रुपए मंगवा लिया और कहा वापस कर देंगे लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया। पूरा मामला बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 जी का है बताया जा रहा है। सेक्टर 4 जी निवासी राम प्रवेश कुमार की शिकायत पर बोकारो के साइबर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
ये भी पढ़ें- Koderma : वन विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, जमकर प्रदर्शन करते हुए…
मनी लॉन्ड्रिंग की बात कहकर की गई ठगी
पूरी घटना के बारे में बताते चलें कि बोकारो से सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 जी के रहनेवाले रामप्रवेश कुमार के मोबाइल पर एक फोन आता है जिसमे कहा जाता है कि ट्राई यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया से बोल रहा हूं। आपके एचडीएफसी बैंक के खाते को लिंक किया गया है जिसमे 68 मिलियन का ट्रांजैक्शन हुआ है और यह पैसा मनी लॉन्ड्रिंग का है। इसे बंद करने के लिए सुमित नामक युवक को कॉल ट्रांसफर की गई। सुमित ट्राई का अधिकारी बोल डिलेल्स लिया इसके बाद महज कुछ ही घंटो में कंगाल कर दिया।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट—