Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, बोकारो की कंप्यूटर साइंस इंजिनियरिंग की छात्राएं निशा कुमारी केशरी, नेहा कुमारी और निशा कुमारी ने आईआईटी-आईएसएम धनबाद द्वारा आयोजित बूटकैंप ‘नेटवर्क सिक्योरिटी एंड क्रिप्टोग्रैफी’ में आयोजित प्रतियोगिताएं ‘कैप्चर द फ्लैग’ तथा ‘क्विज काम्पीटीशन’ में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया है।
Highlights
Bokaro: कॉलेज निदेशक ने दी बधाई
विजयी छात्राओं को फ्लैग तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कॉलेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज के छात्र लगातार तीन वर्षों से नवाचार और हैकाथॉन जैसी विभिन्न तकनीकी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान ला रहे हैं। संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दीं।
चुमन की रिपोर्ट