Bokaro News: बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए सड़क को ही गैराज में तब्दील कर देने का मामला सामने आया है. रिलायंस पेट्रोल पंप के ठीक बगल में, नया मोड़ से लगभग 300 मीटर दूर, सड़क की एक पूरी लेन पर ट्रक खड़ा कर खुलेआम मरम्मत का काम किया जा रहा है. जहां दिन-रात वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, वहां सड़क पर गैराज चलना न केवल नियमों की अवहेलना है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है.
Bokaro News: सड़क पर ही की जा रही है बड़े वाहनों की मरम्मत
स्थानीय लोगों के अनुसार, लंबे समय से यहां यही हाल है. कभी ट्रक, तो कभी बड़े वाहनों की मरम्मत सड़क पर ही की जाती है. इससे सड़क संकरी हो जाती है और दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. खासकर रात के समय यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है, जब अंधेरे में सड़क पर खड़ा भारी वाहन दुर्घटना को न्योता देता है. कई बार अचानक ब्रेक लगाने की नौबत आ जाती है, जिससे पीछे चल रहे वाहन भी खतरे में पड़ जाते हैं.
Bokaro News: स्थानीय लोगों ने दी ट्रैफिक पुलिस को सूचना
इस अवैध अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी. शिकायत मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और गैराज संचालकों तथा ट्रक मालिक को कड़ी चेतावनी दी. पुलिस ने साफ शब्दों में कहा कि सड़क सार्वजनिक उपयोग के लिए है, न कि वाहन खड़ा कर मरम्मत करने के लिए. ट्रक को तत्काल वहां से हटाने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद कुछ देर के लिए राहत जरूर मिली.
Bokaro News: लोगो ने कहा कार्रवाई की सक्त जरूरत
हालांकि, लोगों का कहना है कि केवल चेतावनी से समस्या का स्थायी समाधान नहीं होगा. जरूरत है नियमित निगरानी और सख्त कार्रवाई की, ताकि दोबारा सड़क को गैराज बनाने की हिम्मत कोई न कर सके. यदि समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता. अब देखना यह है कि ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन इस अव्यवस्था पर कितनी गंभीरता से कदम उठाते हैं. बोकारो से चुमन की खबर…
Highlights


