Bokaro News: साल के आखिरी दिन (31 दिसंबर) हरला थाना (Harla police station) क्षेत्र के सेक्टर 9 स्ट्रीट 5 में 2 साल के बच्चे का हत्या करने के बाद पति-पत्नी के द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में मृतक कुंदन तिवारी के भाई राहुल तिवारी ने मकान मालिक सहित 6 लोगों पर हत्या का मुकदमा हरला थाने में दर्ज कराया है. इस मामले में राहुल तिवारी के लिखित आवेदन पर मकान मालिक परमेश्वर प्रसाद उनकी पत्नी, दो बेटे आशीष कुमार रजनी कुमार और सहयोगी मुकेश कुमार और उनकी पत्नी पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.
Bokaro News: मकान मालिक ने मृतक को दिया था 12 लाख का कर्ज
मकान मालिक के द्वारा मृतक को 12 लाख का कर्ज दिया गया था. कर्ज की वसूली के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था. इस दौरान प्रताड़ित भी किए जाने का मामला परिजनों के सामने आया था. रितिका रेखा के भाई किशोर कुमार महतो ने बताया कि लगातार मकान मालिक और उसके परिजनों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. फोन करने पर मकान मालिक ही फोन उठाते थे प्रकार का कदम उठाया गया. हम लोग चाहते हैं कि मामले की जांच को लोगों को सजा दी जाए. थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने बताया कि मृतक के भाई के द्वारा नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. बोकारो से चुमन की खबर…
Highlights

