Bokaro News: जयंत सिंह हत्याकांड से उबाल पर बोकारो, नया मोड़ चौक पर फूटा जनआक्रोश

Bokaro News: बोकारो एक बार फिर गुस्से और सवालों के बीच खड़ा है. सेक्टर-8 निवासी जयंत सिंह के अपहरण के बाद शव बरामद होने की घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. न्याय की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने नया मोड़ चौक को जाम कर दिया, जिससे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया.

Bokaro News: लोगों की एक ही मांग ‘विनोद खोपड़ी को फांसी दो’

सड़क पर उतरे लोगों की आंखों में गुस्सा और जुबान पर एक ही नारा था ‘विनोद खोपड़ी को फांसी दो’, हालांकि इस मामले में पुलिस ने सोमवार को विनोद खोपड़ी सहित 6 लोगों गिरफ्तार कर लिया है. जयंत सिंह का शव गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जयंत सिंह की हत्या सुनियोजित साजिश के तहत की गई है और इसका मुख्य आरोपी विनोद खोपड़ी है, जो अब बोकारो में भय का प्रतीक बन चुका है.

Bokaro News: दो बाईकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत, चालक बुरी तरह घायल

Bokaro News: ये है जनता की प्रशासन से तीन प्रमुख मांगे

जनसमूह ने प्रशासन के सामने तीन स्पष्ट मांगें रखीं. आरोपी को फांसी की सजा, सेक्टर-6 स्थित उसके कार्यालय को ध्वस्त करना और जयंत सिंह की पत्नी को उचित मुआवजा देना. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक इन मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि आक्रोश के बीच मानवता की मिसाल भी देखने को मिली. प्रदर्शन के दौरान स्कूल बसों और एंबुलेंस को बिना किसी रोक-टोक के गुजरने दिया गया, जिससे लोगों ने साफ संदेश दिया कि उनका आंदोलन न्याय के लिए है, न कि आम जनता के खिलाफ.

Bokaro News: नया मोड़ चौक पर घंटों तक गूंजती रही नारेबाजी

नया मोड़ चौक पर घंटों तक नारेबाजी गूंजती रही. लोगों का कहना था कि जयंत सिंह की हत्या केवल एक व्यक्ति की मौत नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था पर गहरा सवाल है. अब पूरा शहर प्रशासन की ओर देख रहा है, क्या दोषियों को सख्त सजा मिलेगी या जन आक्रोश और भड़कता जाएगा?

बोकारो से चुमन की खबर…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img