Bokaro News: सेक्टर-8 हरला थाना क्षेत्र से 10 दिसंबर को लापता हुए जयंत सिंह की गुत्थी आखिरकार गिरिडीह की जिलेबिया घाटी में सुलझी, लेकिन जवाबों से ज्यादा सवाल छोड़ गई. बोकारो पुलिस ने जयंत का शव डुमरी-गिरिडीह मुख्य पथ पर स्थित सुनसान जिलेबिया घाटी से बरामद किया है. इस मामले में मुख्य आरोपी विनोद खोपड़ी समेत छह लोगों की गिरफ्तारी से शहर में सनसनी फैल गई है.
Bokaro News: परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शव मिलने की खबर फैलते ही जयंत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, वहीं आम लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. हालात को देखते हुए सोमवार की शाम हरला थाना पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. थाने के अंदर किसी को जाने नहीं दिया गया, जबकि बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग आरोपी को सख्त सजा और तत्काल खुलासे की मांग करते नजर आए.
Bokaro News: पत्नी ने दर्ज कराई थी शिकायत
बताया जाता है कि जयंत के लापता होने की शिकायत उनकी पत्नी अमृता सिंह ने हरला थाना में दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस को जिलेबिया घाटी में शव होने की सूचना मिली. इसके बाद बोकारो पुलिस की टीम वरीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और पीरटांड़ थाना पुलिस के सहयोग से शव को कब्जे में लिया गया. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने शव बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. बोकारो से चुमन की खबर…
Highlights


