Bokaro: सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिलने के विरोध में इमरजेंसी गेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लगातार टाला जा रहा है, जिससे उनके परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
Highlights
Bokaro: समस्याओं की अनदेखी की जा रही
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि पिछले सात सालों से उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है, लेकिन अब वे चुप नहीं बैठेंगे। उनका कहना है कि बार-बार मांगों को दरकिनार किया जा रहा है और उन्हें किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है।
Bokaro: हड़ताल की चेतावनी
कर्मचारियों ने ऐलान किया कि अगर जल्द ही वेतन नहीं दिया गया तो वे 3 मार्च से हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे कानूनी नोटिस भेजने पर भी विचार करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन से अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट