Bokaro : बोकारो के तेनुघाट उपकारा के कैदी मोहम्मद औरंगजेब अंसारी की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मोहम्मद औरंगजेब अंसारी धनबाद के निवासी थे जो तेनुघाट उपकारा में एक जुर्म की सजा काट रहे थे। बताया यह जा रहा है कि उसकी तबीयत बिगड़ती देख तेनुघाट उपकारा के पुलिस प्रशासन गुरुवार की सुबह उसे बेहोशी की हालत में तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल ले गए।
Bokaro : मौत का कारण का नहीं चला है पता
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि कैदी के अस्पताल आते ही उसकी मौत हो चुकी थी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है किस वजह से मौत हुई है। अगर प्रशासन की ओर से निर्देश होगी तो इसकी पोस्टमार्टम भी कराई जाएगी।