बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रैक्टर की भिड़ंत, एक की मौत, 3 जख्मी

बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रैक्टर की भिड़ंत, एक की मौत, 3 जख्मी

चनपटिया (पश्चिम चंपारण) : चनपटिया के कैथवलिया-लोहियरिया पथ पर बरवाचाप गांव के समीप बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर खेत में पलट गई। घटना शुक्रवार की रात करीब नौ बजे की है।

बता दें कि घटना में बोलेरो में सवार चालक समेत पांच बाराती गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जोरदार टक्कर की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण दौड़े और बांस के सहारे बोलेरो को सीधा किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने बोलेरो में सवार सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची चनपटिया पुलिस ने सभी जख्मियों को अपनी गाड़ी में बैठाकर सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने एंबुलेंस से सभी को जीएमसीएच बेतिया भेज दिया।

वहीं इलाज के दौरान जीएमसीएच में बोलेरो चालक मुकेश दूबे (24) एवं एक बाराती ने दम तोड़ दिया। वहीं तीन जख्मियों का अब भी जीएमसीएच में इलाज चल रहा है। मृतक एवं सभी जख्मी कुमारबाग थाना क्षेत्र के महुआवा गांव के रहने वाले हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सभी जख्मियों को जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। वहीं दोनों वाहनों को जप्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि कुमारबाग थाना क्षेत्र के महुआवा गांव से लौरिया थाना क्षेत्र के दुबौलिया गांव बारात जा रही थी। तभी लोहियरिया-कैथवलिया पथ पर बरवाचाप गांव के समीप कैथवलिया की ओर से टेंट का बांस लेकर ट्रैक्टर-ट्राली आ रहा था। ट्रैक्टर पर लदा बांस बोलेरो के शीशे में टकरा गया। जिसके बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में टक्कर मार दी और खेत में पलट गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।

यह भी पढ़े : Accident : अनियंत्रित ट्रक घर में घूसा, 1 की मौत

राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: