आरा : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पीरो थाना क्षेत्र देवचंदा पुल के पास सड़क के किनारे टहल रही 4 महिलाओं को एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने रौंद डाला. दुर्घटना की शिकार हुई चारों महिलाओं की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पीरो-जगदीशपुर सड़क को जाम कर दिया. लोगों की मांग है कि मृतक के परिवारों को मुआवजा दिया जाए साथ ही साथ इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण भी कराया जाए.
हादसा उस वक्त हुआ जब सुबह टहलने के लिए घर से निकली महिलाएं सड़क किनारे जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उसने सड़क के किनारे चल रही चार महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद आगे स्थानीय थाने के साथ-साथ आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : नेहा गुप्ता