Monday, September 8, 2025

Related Posts

दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश कर बोली CM रेखा गुप्ता – नई शराब नीति से दिल्ली को लगा 2 हजार करोड़ का घाटा

डिजिटल डेस्क : दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश कर बोली CM रेखा गुप्ता – नई शराब नीति से दिल्ली को लगा 2 हजार करोड़ का घाटा। दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को CAG रिपोर्ट पेश कर CM रेखा गुप्ता ने सधा हुआ अहम बयान दिया।

विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद CM रेखा गुप्ता ने ही सदन के पटल पर पहली CAG रिपोर्ट को रखा। CM रेखा गुप्ता ने कहा कि – ‘…यह पहली CAG रिपोर्ट  शराब नीति से जुड़ी है।

…इस CAG रिपोर्ट में बताया गया है कि नई शराब नीति के चलते दिल्ली सरकार को करीब 2000 हजार करोड़ का घाटा लगा।

…नई शराब नीति में पहले के एक व्यक्ति को एक लाइसेंस मिलता था। लेकिन नई नीति में एक शख्स को दो दर्जन से ज्यादा लाइसेंस ले सकता था।’

‘शराब लाइसेंस देने में हुआ भाई-भतीजावाद…’

CM रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि –‘…कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शराब लाइसेंस देने में राजनीतिक दखल और भाई भतीजा वाद हुआ। कैग रिपोर्ट में बताया गया है कि थोक का लाइसेंस शराब वितरक और शराब निर्माता कंपनियों को भी दे दिया गया, जो कि उल्लंघन था।

…नीति में कोई भी निजी कंपनी रिटेल लाइसेंस ले सकती है। लाइसेंस देने से पहले आर्थिक या आपराधिक कोई जांच नहीं की गई। लिक्वर जाइन के लिए 100 करोड़ के निवेश की जरूरत होती थी। लेकिन नई पॉलिसी में इसे खत्म कर दिया गया।

…नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को करीब 2000 हजार करोड़ का घाटा लगा। नई शराब नीति में पहले के एक व्यक्ति को एक लाइसेंस मिलता था। लेकिन नई नीति में एक शख्स को दो दर्जन से ज्यादा लाइसेंस ले सकता था।

…पहले दिल्ली में 60 फीसदी शराब की बिक्री 4 सरकारी कॉर्पोरेशन से होती थी। लेकिन नई शराब नीति में कोई भी निजी कंपनी रिटेल लाइसेंस ले सकती है। शराब बिक्री का कमीशन 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया गया।’

दिल्ली विधानसभा में आज के कार्यवाही का दृश्य।
दिल्ली विधानसभा में आज के कार्यवाही का दृश्य।

CAG रिपोर्ट पर विधानसभा में स्पीकर विजेंद्र गुप्ता भी बोले…

CAG रिपोर्ट पेश होने पर दिल्ली विधानसभा में स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि – ‘…दिल्ली हाईकोर्ट ने कैग रिपोर्ट को लेकर बेहद गंभीर टिप्पणियां की थीं। एलजी के पास समय रहते रिपोर्ट को नहीं भेजा गया था।…आज एक रिपोर्ट पेश की गई है। रिपोर्ट कई हैं।

…मैं चाहता हूं कि हर विभाग की रिपोर्ट पर अलग-अलग चर्चा हो। …आने वाले सत्र में दूसरी रिपोर्ट रखी जाएंगी। …पिछली सरकार ने CAG रिपोर्ट को दबाकर रखा हुआ था और CAG रिपोर्ट को लेकर भ्रांति फैलाई गई।

कैग रिपोर्ट पर बोलते हुए दिल्ली विधानसभा के स्पीकर।
कैग रिपोर्ट पर बोलते हुए दिल्ली विधानसभा के स्पीकर।

…यह जानकर आश्चर्य होता है कि 2017-18 के बाद CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की गई है।…इस संबंध में तत्कालीन विपक्ष के नेता यानी मैंने और पांच अन्य विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति, विधानसभा अध्यक्ष, सीएम और मुख्य सचिव से CAG रिपोर्ट पेश करने का अनुरोध किया था।

राज्य की वित्तीय स्थिति जानने के लिए यह बहुत जरूरी था।…दुर्भाग्य से CAG रिपोर्ट पेश नहीं की गई और पिछली सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया।

हाईकोर्ट ने CAG रिपोर्ट को लेकर बेहद गंभीर टिप्पणियां की थीं।…इसको पेश करने में लापरवाही बरती गई। एलजी के पास समय रहते CAG रिपोर्ट को नहीं भेजा गया।’

दिल्ली में विधानसभा के बाहर आप विधायकों का प्रदर्शन
दिल्ली में विधानसभा के बाहर आप विधायकों का प्रदर्शन

विधानसभा में CAG पर चर्चा, बाहर AAP विधायकों का प्रदर्शन जारी

दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी AAP विधायकों ने हंगामा काटना शुरू किया तो स्पीकर ने सभी AAP विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से उन्हें निकाल दिया। साथ ही AAP विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित भी कर दिया गया।

इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता की ओर से पेश CAG रिपोर्ट पर चर्चा शुरू हुई। इस बीच सदन से निकाले जाने के बाद AAP विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि –‘…भाजपा ने सभी कार्यालय से डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। क्या भाजपा को लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं?

…जब हमने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नाम के नारे विधानसभा में लगाए तो आप के विधायकों को निष्कासित कर दिया गया। जब भाजपा के विधायकों ने मोदी जी के नारे लगाए तो उन्हें छुआ भी नहीं गया।

दिल्ली विधानसभा का दृश्य
दिल्ली विधानसभा का दृश्य

…इसका मतलब है कि भाजपा को डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर से नफरत है और उनके नाम से नफरत है। इस अहंकार का जवाब देश की जनता उन्हें देगी।’

दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे AAP विधायक संजीव झा ने कहा कि –‘…कल दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा दी गई। इससे मैं और पूरा देश आहत हैं।

…हमारी मांग थी कि बाबा साहब की फोटो वापस वहीं लगा दी जाए। लेकिन हमने जैसे ही यह मांग उठाई तो हमें सदन से बाहर कर दिया गया।’

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe