BOLLYWOOD: उर्फी जावेद ओह सो सिल्ली में हुई स्पॉट …..

BOLLYWOOD ऐक्ट्रस उर्फी जावेद अपने अतरंगे कपड़ों को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहती है. उर्फी सुर्खियों में रहने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है. आज एक बार फिर उर्फी को बांद्रा में स्पॉट किया गया. उर्फी रेनबो कलर के कपड़े में नजर आई. पपराजी द्वारा उन्हें बांद्रा के ओह सो सिल्ली रेस्टुरेंट के बाहर स्पॉट किया गया .

ऐसा थी उर्फी का OOTD

उर्फी जावेद ने मल्टी कलर की बॉडी कॉन ड्रेस पहनी है . मल्टी कलर ड्रेस के साथ पिंक कलर की सैंडल कैरी की है. इसके साथ उर्फी ने ऑरेंज कलर की एयर रिंग भी कैरी की है. उर्फी ने एक 24 लिखा हुआ लॉकेट भी पहना है.

पपराजी को पोज देते हुए उर्फी काफी खुश नजर आई .फोटो खिंचवाते हुए उसने पपराजी से खूब बातें भी की.

 

 

Share with family and friends: