Bollywood : चोटी के पीछे क्या है, राजकुमार राव के इस चोटी का राज क्या है…

Bollywood : चोटी के पीछे क्या है, राजकुमार राव के इस चोटी का राज क्या है...

Bollywood : आंखो पर स्टाइलिश चश्मा, डार्क ब्लू कलर की डिनिम जैकेट, मैरुन कलर की पैंट और व्हाइट कलर के जूते में बवाल लग रहे थे। मौक था एक्टर राजकुमार राव की अपकपिंग मूवी स्त्री 2 की जहां अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए एक मुंबई के एक रेस्तरां के पास नजर आए।

Bollywood : राजकुमार फंकी लुक में नजर आए

उनका फंकी लुक कमाल का लग रहा था। जैसे ही वो अपनी गाड़ी से उतरे वैसे ही लोगों का हुजुम राजकुमार राव को देखने के लिए उमड़ पड़ा। उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए लोग आगे-पीछे होते रहे। बात करें उनके लुक की तो राजकुमार फंकी लुक में काफी स्टाइलिश लग रहे थे। ब्लू कलर की डेनिम जैकेट उनपर खिल रहा था।

ये भी पढ़ें- Bollywood : संजू बाबा जैसा कोई हार्ड इच नहीं है, क्या लुक, क्या चाल लगे बवाल रे बाबा… 

Bollywood : मैरुन कलर की फंकी पैंट में राजकुमार पर खिल रहा था

वहीं मैरुन कलर की फंकी पैंट में वे बेहद ही कमाल लग रहे थे। आंखों पर लगा पैंट से मैच करता हुआ चश्मा बाकमाल लग रहा था। एक सबसे खास चीज थी कि जो दर्शकों को उनकी ओर खींच रही थी वह उनकी चोटी थी। हल्के लंबे बालों में उनकी पीछे की ओर बांधी छोटी सबकी नजर उनकी ओर खींच रही थी।

Share with family and friends: