आरा : भोजपुर सहित पूरे बिहार के स्वास्थ्य विभाग के डाटा ऑपरेटर द्वारा कार्य बहिष्कार किया गया जो पुनः एग्जाम की घोषणा की गई है इसका विरोध किया जा रहा है। भोजपुर के डाटा ऑपरेटर ने आरा सदर अस्पताल के ओपीडी बिल्डिंग में आज का बहिष्कार किया। इसके अलावा भोजपुर सहित बिहार के सभी डाटा ऑपरेटर ने अपनी मांगों को लेकर अपने स्वास्थ्य केंद्र पर विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं भोजपुर के विभिन्न प्रखंडों से आए स्वास्थ्य विभाग के डाटा ऑपरेटर ने आज आरा सदर अस्पताल में ओपीडी बिल्डिंग में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर आगे भी आंदोलन तेज करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि हम साढ़े तीन साल से कम कर रहे हैं। फिर से एग्जाम लेने से हमारी नौकरी असुरक्षित हो जाएगी। इसलिए हमारी मांगों पर ध्यान दिया जाए।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट


