cropped-logo-1.jpg

बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी, 11,607 अभ्यर्थी सफल

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. 802 पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 11,607 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. अब सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें सफल अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे.

उल्लेखनीय है कि 67वीं पुर्नपरीक्षा के लिए बीपीएससी ने कुल छह लाख एक हजार 69 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया था. 30 सितंबर 2022 को राज्यभर के 1153 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 3 लाख 20 हजार 656 उम्मीदवार शामिल हुए थे. सबसे पहले 8 मई को 67वीं की प्रिलिम्स परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद 30 सितंबर को फिर से परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम आज घोषित कर दिए गए. आगामी 29 दिसंबर से बिहार लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है, जिसका रिजल्ट मार्च 2023 तक जारी किया जाएगा.

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles