BPSC के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया परीक्षा स्थगित

BPSC के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया परीक्षा स्थगित

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-3) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 16 मार्च की परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग ने परीक्षा के कैंसिल करने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। 16 मार्च को होने वाले विषयों की परीक्षा के बारे में बाद में सूचना प्रकाशित की जाएगी। आयोग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की है।

बता दें कि 15 मार्च की परीक्षा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। 15 मार्च को पहली पाली में शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के वर्ग छह-आठ के लिए गणित-विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू विषयों के शिक्षक पदों की परीक्षा होगी। वहीं, 15 मार्च को ही दूसरी पाली में शिक्षा विभाग अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लिये वर्ग एक-पांच के सभी विषयों (उर्दू, बंग्ला तथा सामान्य) के शिक्षक पदों की परीक्षा आयोजित होगी। साथ ही दूसरी पाली में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत प्राथमिक स्कूलों के लिए सामान्य विषय की परीक्षा होगी।

बताते चलें कि 16 मार्च को शिक्षा विभाग अंतर्गत आने वाले स्कूलों के वर्ग नौ-10 (विशेष अध्यापक समेत) के लिए हिंदी, बांग्ला, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत और सामाजिक विज्ञान विषयों के शिक्षक पदों के लिए परीक्षा का आयोजन होना था। साथ ही 16 मार्च को ही अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत वर्ग छह-10 के लिए कंप्यूटर विज्ञान, संगीत और कला विषयों को छोड़कर बाकी के सभी विषयों की परीक्षा होनी थी, जो अब कैंसिल हो गई है।

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: