Monday, September 8, 2025

Related Posts

BRAHMOS की ताकत पाकिस्तानियों से पूछो, लखनऊ में विनिर्माण इकाई के उद्घाटन में बोले सीएम योगी…

लखनऊ: BRAHMOS – सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ब्रह्मोस एरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया गया। यह करीब 80 हेक्टेयर में बनाई गई जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुफ्त में जमीन उपलब्ध कराई है। इस सेंटर में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण किया जायेगा। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तरफ जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद कहा तो दूसरी तरफ उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल की भी प्रशंसा की। BRAHMOS BRAHMOS 

यह भी पढ़ें – Operation Sindoor अब भी जारी, IAF ने कहा ‘हमने हासिल किये लक्ष्य लेकिन…’

उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस की ताकत पूरी दुनिया ने देख ली। अगर इस पर भी विश्वास नहीं हो रहा है तो जा कर पाकिस्तान से पूछ लें। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जिस ताकत और संयम से आतंकवाद पर प्रहार किया वह काबिलेतारीफ है। हमने आतंकियों के फन को कुचल दिया और अब समय है कि आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म किया जाये यही समस्या का समाधान है। BRAHMOS BRAHMOS 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को कुत्ते का दुम बताते हुए कहा कि इसे कभी सीधा नहीं किया जा सकता है। ये प्यार की भाषा समझने वाले नहीं हैं इसलिए उन्हें उन्ही की भाषा में जवाब देना जरूरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेक इन इंडिया की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी प्रशंसा की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2018 में जब उत्तर प्रदेश ने लखनऊ में अपना निवेश सम्मलेन किया तब दो केंद्रीय बजट में दो डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा की गई। BRAHMOS BRAHMOS BRAHMOS BRAHMOS 

यह भी पढ़ें – विश्व ने देखा India पर आतंकी हमला करने का अंजाम, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षा मंत्री…

प्रधानमंत्री ने एक डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा लखनऊ में की। 2019 में सरकार बनने के बाद लखनऊ में डिफेंस एक्सपो आयोजित किया गया और तब रक्षा मंत्री ने कहा था कि लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनाने के बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे। राज्य सरकार ने 200 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई और मात्र साढ़े तीन वर्षों में लखनऊ में ब्रह्मोस विनिर्माण इकाई बन कर तैयार हो गया। अब यहां ब्रह्मोस का उत्पादन शुरू हो रहा है।

प्रधानमंत्री द्वारा लखनऊ डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा के तहत इसमें छः नोड लखनऊ, कानपूर, अलीगढ, आगरा, झांसी और चित्रकूट है जहां रक्षा विनिर्माण के लिए बड़े निवेश किये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश तमिलनाडू के बाद डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापित करने वाला दूसरा राज्य बन गया है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos    Pakistan Pakistan

यह भी पढ़ें-   Operation Sindoor: भारत ने तोड़े पाक आतंकी संगठनों के कमर, 5 टॉप आतंकी ढेर…

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe