पीड़ितों को स्वास्थ्य सुविधा सुरक्षा सहायता उपलब्ध कराने वाले वीर हुए सम्मानित

पीड़ितों को स्वास्थ्य सुविधा सुरक्षा सहायता उपलब्ध कराने वाले वीर हुए सम्मानित

रोहतास : सड़क सुरक्षा अभियान माह संपन्न होने पर पीड़ितों को स्वास्थ्य सुविधा सुरक्षा सहायता उपलब्ध कराने वाले वीरों को आज सम्मानित किया गया। वेनस्पून इंटरप्राइजेज के बैनर तले सासाराम देव वाटिका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार, ट्रैफिक डीएसपी आदिल विलाल तथा एनएच आई से जुड़े लोग ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर अश्वनी कुमार राय तथा चंद्र मोहन कुमार ने सड़क सुरक्षा को लेकर टिप्स शेयर की।
उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे तथा अन्य सड़कों पर संकेत चिह्न को अवलोकन से सड़क सुरक्षा में कमी लाई जा सकती है। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दो पहिया वाहन सवारों को हेलमेट बहुत जरूरी है। सड़कों पर लगाए गए संकेत चिन्हों को समझ कर अनुपालन करने से सड़क दुघर्टना में कमी लाई जा सकती है।

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न सड़कों पर वेन स्पून इंटरप्राइजेज और सोमा रोडइज के द्वारा सड़क सुरक्षा संकेत की दी गई जानकारी भी मौजूद लोगों के बीच शेयर किया गया। वहीं सड़क सुरक्षा माह अभियान में शामिल तथा पीड़ितों को सहायता करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। मौजूद लोगों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने तथा जागरूक करने एवं पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने का संकल्प भी लिया।

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: