कटिहार : अक्सर फ्लॉप मैनेजमेंट और लापरवाह इलाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाला कटिहार स्वास्थ्य विभाग इस बार अच्छी वजह से चर्चा में है। सदर अस्पताल में हुई एक ऐसी सर्जरी जो आंकड़ों के हिसाब से पिछले पांच सालों में शायद ही देखने को मिली हो। हसनगंज की रहने वाली गरीब महिला रुक्मिणी देवी महीनों से पेट दर्द से जूझ रही थीं। निजी अस्पतालों ने इलाज के लिए मोटी रकम मांगी लेकिन आर्थिक तंगी के कारण परिवार बेबस था।
कटिहार सदर अस्पताल में तैनात डॉ. साह और संजीदा ने कमाल कर दिखाया
आपको बता दें कि ऐसे में कटिहार सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर साह आनंद प्रेम और संजीदा परवीण ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने ऑपरेशन कर रुक्मिणी देवी के पेट से करीब दो किलो वजन का ट्यूमर बाहर निकाला। अच्छी खबर ये है कि रुक्मिणी देवी अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। परिवार वालों ने अस्पताल और डॉक्टरों को दिल से धन्यवाद दिया है। इस सफल ऑपरेशन की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। माना जा रहा है कि ऐसे नतीजों से कटिहार स्वास्थ्य विभाग की खराब छवि में सुधार होगा और लोगों का भरोसा सरकारी अस्पतालों पर लौटेगा। कटिहार सदर अस्पताल की ये कामयाबी कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े : कटिहार सदर अस्पताल में इलाज कम लापरवाही ज्यादा, मरीज भगवान भरोसे
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights