पटना. बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है। सियासी हलचल के बीच बिहार कांग्रेस के 16 विधायक हैदराबाद के लिए रवाना हो गये हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी विधायकों के साथ हैदराबाद रवाना हुए हैं।
बता दें कि बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक है। विधायक अनवरुल हक़ निजी कारण से दिल्ली में रुके हुए हैं। बचे हुए 18 विधायक हैदराबाद भेजे गये हैं। ये विधायक 10 फरवरी तक पटना लौटेंगे। बता दें कि बिहार में एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना बाकी है। इससे पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के कई विधायक जदयू के संपर्क में थे।