Breaking : भारत – Ukraine के बीच हुए 4 समझौते, मानवीय मदद से लेकर दवा तक शामिल

यूक्रेन के राष्ट्रपति संग भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी

डिजीटल डेस्क : Breakingभारत – Ukraine के बीच हुए 4 समझौते, मानवीय मदद से लेकर दवा तक शामिल। छह हफ्ते पहले रूस का दौरा करने के बाद शुक्रवार की सुबह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड से ट्रेन की सफर कर यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे तो भारत – Ukraine के बीच हुए 4 समझौते हुए।

पीएम मोदी के महज 7 घंटे के युद्धग्रस्त यूक्रेन के दौरे पर हुए इन समझौतों को काफी अहम माना जा रहा है। पहला एमओयू भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और यूक्रेन के मंत्री के बीच मानवीय मदद को लेकर किया गया है।

अन्य तीन एमओयू भारत सरकार के सचिवों और यूक्रेन सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों ने साइन किए हैं। बताया जा रहा है कि हुए समझौतों में मानवीय मदद, कृषि, खाद्य और सांस्कृतिक सहयोग शामिल हैं।

Ukraine के राष्ट्रपति से आत्मीय भाव से मिले पीएम नरेंद्र मोदी

कीव पहुंचने पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की Ukraine के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बड़े ही आत्मीय माहौल में वार्ता हुई। पीएम मोदी की इस यात्रा पर दुनियाभर की निगाहें हैं। वर्ष 1991 में यूक्रेन स्वतंत्र राष्ट्र बना था और उसके बाद वहां किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है।

पीएम मोदी उस वक्त यूक्रेन पहुंचे हैं, जब यूक्रेन ने रूस के खिलाफ आक्रामक सैन्य अभियान चला रखा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया, उनसे हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाया।

यूक्रेन में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन करते भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी
यूक्रेन में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन करते भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के Ukraine दौरे पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान जारी

पीएम मोदी के Ukraine दौरे पर शुक्रवार अपराह्न भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान आया है। मंत्रालय ने कहा है कि संघर्ष में जान गंवाने वाले बच्चों की याद में स्थापित मार्मिक प्रदर्शनी देखकर पीएम भावुक हो गए। उन्होंने इस पर शोक जताया। मारे गए बच्चों को याद करते हुए उनकी याद में एक खिलौना रखा।

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने Ukraine के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत से पहले कीव में ओएसिस ऑफ पीस पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। मंत्रालय ने कहा है कि पीएम ने सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण में गांधी के शांति के संदेश की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।

इससे पहले कीव पहुंचने पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि आज सुबह कीव पहुंचा और  भारतीय समुदाय ने बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया।

एस. जयशंकर बोले – पीएम मोदी की यह ऐतिहासिक Ukraine यात्रा है

पीएम मोदी के Ukraineदौरे को लेकर  भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री आज सुबह कीव पहुंचे। हमने अभी-अभी उनकी आधिकारिक बैठकें पूरी की हैं। यह ऐतिहासिक यात्रा है। वर्ष 1992 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से यह पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन की यात्रा पर है।

प्रधानमंत्री मोदी सुबह एक विशेष ट्रेन से पहुंचे। कीव रेलवे स्टेशन पर उप विदेश मंत्री ने उनका स्वागत किया। उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की। Ukraine दौरे पर अपने आखिरी कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री हिंदी पढ़ने वाले यूक्रेनी छात्रों से मिल रहे हैं’।

Share with family and friends: