Breaking : बिहार में हीटवेव और वार्म नाईट का अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र ने बिहार राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है। दिन में हीटवेव और रात में वॉर्म नाईट का अलर्ट जारी किया है।

पटना: बिहार में मौसम के लिए Breaking खबर है कि तत्काल गरमी से राहत नहीं मिलने वाली। भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र ने बिहार राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है। दिन में हीटवेव और रात में वॉर्म नाईट का अलर्ट जारी किया है।

चालू मौसम में चालू गरमी के मौसम में इस समय भीषण तपिश लोग बेहाल हैं। इस बीच मौसम विभाग ने साफ किया है कि अभी गरमी से राहत नहीं मिलेगी।

मौसम विभाग ने बिहार राज्य के लोगो से अपील की है कि दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक बाहर निकलेंगे से मना किया। मौसम विभाग ने चेताया है कि बेहद ज़रूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलें। दोपहर 12 से 3 बजे तक के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है।

भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र ने कहा कि 4 मई के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। राजधानी पटना के लोगो को अभी एक सप्ताह तक गर्मी का सितम झेलना होगा।

दिन में हिट वेब और रात में वॉर्म वेब… कब मिलेगी गर्मी से राहत, Scientist Anand Shanka ने बताया

अलर्ट
Share with family and friends: