Amul Milk: रिपब्लिक डे से पहले अमूल डेयरी ने देशवासियों को बड़ी राहत दी है। अमूल ने देशभर में प्रति लीटर दूध के दाम में एक रुपये की कटौती की है। इससे अब अमूल का दूध एक रुपये प्रति लीटर हुआ मिलेगा, जिससे लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी।
Highlights
Amul Milk: एक रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता
कीमतों में बदलाव के बाद अमूल गोल्ड दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 66 रुपये से घटकर 65 रुपये हो जाएगी। अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 62 रुपये से घटकर 61 रुपये हो जाएगी, जबकि अमूल ताजा दूध की दर 54 रुपये प्रति लीटर से घटकर 53 रुपये हो जाएगी।
Amul Milk: जून 2024 में बढ़ाई थी कीमत
एक रुपये प्रति लीटर अमूल दूध की कीमत में कटौती की घोषणा गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने की है। इससे पहले जून 2024 में अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।