Breaking : Dumka : दुमका में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां एक चलती बस में आग लग गई जिसके बाद बस धूं-धूं कर जलने लगी। यह घटना जिला के दिग्घी ओपी क्षेत्र अंतर्गत अमडा का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बस हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई थी जिसके बाद बस में अचानक आग लग गई।
यात्रियों में मची भगदड़
बस में आग लगने के बाद लोगों में सनसनी फैल गई। बस चालक ने बस रोका और बस में सवार यात्री भागमदौड़ी के बीच बस से बाहर निकलने लगे।
इस घटना में दो बस कर्मियों के झुलसने की सूचना है। हालांकि घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
आग लगने के बाद बस से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। घटना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।