Breaking : छात्राओं के यौन उत्पीड़न से नाराज भीड़ ने महाराष्ट्र बदलापुर रोकीं ट्रेनें और किया पथराव, उग्र भीड़ ने पहले पुलिस को खदेड़ा, फिर पुलिस के लाठीचार्ज में कई घायल

डिजीटल डेस्क : Breakingछात्राओं के यौन उत्पीड़न से नाराज भीड़ ने महाराष्ट्र बदलापुर रोकीं ट्रेनें, उग्र प्रदर्शन से पुलिस भी सहमी। अभी कोलकाता निर्भया कांड सुर्खियों में हैं और मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने उस पर कुछ अहम कदम भी उठाए हैं लेकिन इसी बीच देश के पश्चिम हिस्से महाराष्ट्र के ठाणे में स्कूली छात्राओं के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया।

स्कूल में छात्राओं के यौन शोषण की जानकारी फैलने के बाद बदलापुर में नाराज भीड़ ने उग्र प्रदर्शन किया एवं रेल पटरी पर उतरकर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी।

उन्हें हटाने को लाठियां भांजती पुलिस पहुंची तो महिलाओं की अगुवाई में भीड़ को ही रपटाया तो भीड़ से बचने को पुलिस वाले रेल पटरी से प्लेटफार्म पर उछलते-कूदते हुए ही चढ़कर खुद को सुरिक्षत दूरी पर रखा।

बाद में पुलिस के लाठीचार्ज में कई लोगों के घायल की सूचना है। आक्रोशित लोगों को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इससे बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।

छात्राओं से यौन शोषण वाले स्कूल का भीड़ किया गेट बंद, हेड मिस्ट्रेस सस्पेंड

मुंबई से सटे ठाणे में दो छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आने पर पीड़ित छात्राओं के परिजनों समेत अन्य सैकड़ों लोगों ने स्कूल का गेट बंद कर हंगामा किया।  इसके बाद परिजन रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वहां पहले तो रेल की पटरी पर बैठकर प्रदर्शन किया और फिर जमकर तोड़फोड़ करते हुए पथराव किया।

इसके चलते तीन घंटे तक इस रूट पर लोकल ट्रेनों का आवागमन बाधित रही। सैकड़ों की तादात में लोग रेल की पटरियों पर बैठकर नारेबाजी करने लगे और मामला को तूल पकड़ते देख आनन फानन में स्कूल प्रबंधन ने मुख्य अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया। उसके बाद पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

छात्राओं के यौन उत्पीड़न से नाराज भीड़ ने ठाणे में पुलिस को खदेड़ा
छात्राओं के यौन उत्पीड़न से नाराज भीड़ ने ठाणे में पुलिस को खदेड़ा

एक्शन में आई महाराष्ट्र सरकार, एसआईटी गठित, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस

घटनाक्रम की सूचना मिलने पर महाराष्ट्र सरकार एक्शन में आई। राज्य के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की है और पूरे मामले से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया है। मौके पर पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों से शांत रहने की अपील की है।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद वरिष्ठ आईपीएस आरती सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने भी थाने को तुरंत एक प्रस्ताव बनाकर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए निर्देश दिए हैं।

छात्राओं के यौन उत्पीड़न से नाराज भीड़ का महाराष्ट्र के ठाणे में प्रदर्शन
छात्राओं के यौन उत्पीड़न से नाराज भीड़ का महाराष्ट्र के ठाणे में प्रदर्शन

ठाणे के बदलापुर स्कूल का आरोपी गिरफ्तार, 4 निलंबित

मामला ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल का है. पुलिस के मुताबिक मामला सामने आने के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था । लेकिन परिजनों का कहना है कि इस संबंध में स्कूल प्रबंधन को आगे आकर माफी मांगनी चाहिए। इसी के साथ स्कूल के अंदर छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी देनी चाहिए।

परिजनों का कहना है कि इस स्कूल में छात्राएं सुरक्षित नहीं है क्योंकि घटना के चार दिन बाद भी अभी तक स्कूल प्रबंधन की ओर से इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्कूल प्रबंधन की चुप्पी से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

घटना के चार दिन बाद भी न्याय नहीं मिलता देख सैकड़ों की संख्या में लोग मंगलवार की सुबह स्कूल पहुंचे और गेट बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी खबर अन्य लोगों को मिली तो देखते ही देखते भीड़ कई गुना बढ़ गई और अचानक बड़ी संख्या में लोग उठकर बदलापुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए और रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया।

इस संबंध में स्कूल को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 4 लोगों को निलंबित किया जा चुका है। वहीं पीड़ित बच्चियों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी।

उन्होंने इस मामले में पुलिस अधिकारी के ट्रांसफर पर आपत्ति जताई। कहा कि उसे सस्पेंड होना चाहिए और यह जांच होनी चाहिए कि अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के रैली से कर रहे देश संबोधित
00:00
Video thumbnail
मंत्री इरफान अंसारी पर क्यों बिफरे हजारीबाग MLA प्रदीप प्रसाद?मंत्री को ले ये क्या कह दिया?
06:59
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मधुबनी में PM मोदी का पहला संबोधन, हमले के बाद दिए सख्त संदेश
24:43
Video thumbnail
आतंकियों को ऐसी सजा देंगे जो उनकी कल्पना से भी.. बिहार की धरती से PM मोदी ने कर दिया एलान
03:49
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में PAK उच्चायोग आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन, कहा - PAK को...
04:13
Video thumbnail
पहलगाम अटैक को लेकर गरजे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, कहा- "PM मोदी की शक्ति पर पूरे देश को भ...."
05:11
Video thumbnail
गमगीन माहौल में पहलगाम हमले में मारे गए अधिकारी का शव पहुंचा रांची,कौन कौन एयरपोर्ट पर रहे मौजूद
06:02
Video thumbnail
बिहार पहुंचे PM मोदी, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार मोदी की जनसभा में जानिए CM नीतीश ने क्या कहा
15:25
Video thumbnail
सहायक शिक्षक बहाली को लेकर CTET अभ्यर्थी ने किया बड़ा खुलासा | Jharkhand News | CTET NEWS |
06:14
Video thumbnail
सड़क हादसे में बाबा हेचरी फार्म के मैनेजर की मौत, फार्म के बाहर सड़क पर काम करने के दौरान हुआ हादसा
02:07